Sambit Patra on Rahul Gandhi US Remarks BJP Strong Rebuttal & National Herald Case Fallout

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो विदेशी भूमि में जाकर वही करते है जो कई दशकों से करते आ रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता देश भर में मां-बेटे को बचाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. उन्होंने कहा कि चोर मचाए शोर इनको जेल जाना पड़ेगा क्योंकि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है.

राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत और चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश की है. ये नेशनल हेराल्ड केस में बेल पर हैं. जो व्यक्ति और उनकी माता जी जो 50 हजार के मुचलके पर बेल पर बाहर हो उन पर देश की जनता क्या विश्वास करेगी? उन्होंने कहा कि जो राहुल बेल पर है अगर वो विदेश में जाकर देश के लोकतंत्र के खिलाफ बोलेंगे तो जनता भरोसा नहीं कर पाएगी.

नेशनल हेराल्ड के जरिये क्राइम

संबित पात्रा ने कहा कि ईडी की चार्जशीट चिदंबरम साहब पढ़े होंगे. बोगस विज्ञापन के जरिए ये प्रापर्टी को जरिया बनाकर पैसा लिया जा रहा था. ईडी ने चार्जशीट में साफ कहा है कि दिल्ली, भोपाल.. आदि जगहों पर सभी प्रापर्टी जो नेशनल हेराल्ड कि उसके जरिए प्रोसीड ऑफ क्राइम किया जा रहा था. 18 करोड़ का बोगस विज्ञापन दिया जा रहा है क्योंकि जब अखबार ही छप नहीं रहा तो विज्ञापन कैसे? 38 करोड़ का एडवांस किराया है.

संबित पात्रा ने कहा कि कई कंपनियों ने एडवांस रेंट दे दिया, लेकिन किसी प्रकार का व्यावसायिक गतिविधि नहीं है. कुल मिलाकर 988 करोड़ का मामला ये अलग से है. राहुल विदेश में जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं. चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे है, कॉम्प्रोमाइज्ड बता रहे हैं.

हेमंत सोरने चुनाव आयोग से समझौते के तहत जीते?

राहुल जी अमेरिका में जाकर चुनाव आयोग को कंप्रोमाइज़ बताते हैं. वो कहते हैं कि कही न कही चुनाव आयोग ने समझौता किया है. उन्होंने कहा कि राहुल जी उसी समय झारखंड में चुनाव हुआ था क्या हेमंत सोरेन से समझौता किया था? उसी समय प्रियंका का चुनाव वायनाड से हुआ था.

क्या झारखंड हेमंत सोरने चुनाव आयोग से समझौते के तहत जीते? ये आप हेमंत सोरेन से पूछिए. प्रियंका गांधी की जीत क्या कॉम्प्रोमाइज्ड थी? भारत में सजीव लोकतंत्र है. विदेश जाकर भारत पर हमला करने वाले राहुल याद रखें कि वो चोर हैं डकैत हैं, बेल पर हैं. मां और बेटे ने डकैती की है. राहुल जिस थाली में खाते है उसमें छेद करेंगें तो देशद्रोही कहलाएंगे. राहुल गांधी ट्रेटर हैं. राहुल और उनकी मां बचने वाले नहीं हैं वो ईडी के गुस्से को ईसी पर निकाल रहे है. ईडी आपको छोड़ने वाले नहीं आप जेल जाएंगे.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी में कहा कि भारत में चुनाव आयोग के साथ समझौता किया गया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कुल लोगों की तुलना में ज्यादा लोगों ने मतदान किया और यह एक फैक्ट है. चुनाव आयोग ने हमें शाम करीब साढ़े पांच बजे एक आंकड़ा दिया और दो घंटे में करीब साढ़े सात बजे तक 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया, जो असंभव है.

Leave a Comment