JD Vance India Visit with Family dress India visit US India relations

अमेरिका के राष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे पर आज, 21 अप्रैल को भारत पहुंच चुके हैं. वेंस का ये दौरान बेहद खास माना जा रहा है. इसके पीछे की वजह टैरिफ वार को माना जा रहा है. वेंस जब दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे तो उनका स्वागत केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया. इस दौरान वेंस के बच्चों को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

उपराष्ट्रपति जे.डी. के बच्चों को देखकर हैरान होने की वजह उनका पहनावा था. अमेरिकी होने के बाद भी वेंस के बच्चे भारतीय परिधान में नजर आए. एक वीडियो में नजर आ रहा है कि वेंस के दोनों बेटे कुर्तापायजामा पहने हुए हैं जबकि बेटी अनारकली स्टाइल के सूट के साथ कढ़ाई वाली जैकेट पहनी हुई थी.

वेंस के बच्चों ने लूटी महफिल?

विमान से दोनों बेटे वेंस के साथ उतरते हैं जबकि बेटी को उतरने में दिक्कत होती है तो खुद उपराष्ट्रपति उसे गोद में उठाकर नीचे उतारते हैं. विमान से उतरने के बाद दोनों बेटों और बेटी से रेली मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मुलाकात की. इस दौरान मंत्री वेंस के सबसे बड़े बेटे के साथ कुछ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे थे.

उपराष्ट्रपति वेंस की पत्नी उषा भारतीय मूल की हैं. यही कारण है कि बच्चों में भारतीय परिधान पहना हुआ था. इस दौरान खुद उषा रेड कलर की स्टाइलिश मैक्सी ड्रेस पहनकर आईं, जिसे उन्होंने वाइट ब्लेजर के साथ पेयर किया. भारतीयों के बीच इसने एक खास जुड़ाव पैदा किया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं.

बेहद खास है वेंस का ये दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जारी टैरिफ वार के बीच जेडी वेंस का ये दौरा बेहद खास माना जा रहा है. पीएम मोदी और जेडी वेंस की सोमवार शाम को मुलाकात होगी. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.

इसके अलावा अमेरिकी-उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पीएम मोदी से टैरिफ और ट्रेड, ट्रेड एग्रीमेंट ,सुरक्षा और तकनीक ,US से भारतीयों की जबरन वापसी,रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत हो सकती है. बातचीत के बाद पीएम मोदी वेंस और उनके परिवार के साथ डिनर करेंगे.

Leave a Comment