Karnataka gadag woman committed suicide by hanging herself after mother in law and brother in law taunt her dark complexion.

कर्नाटक के गडक जिले में एक 24 वर्षीय महिला ने शादी के सिर्फ चार महीने बाद ससुराल वालों के तानो से तंग आकर फांसी लगा ली. पुलिस के अनुसार, महिला को उसकी सास और जेठ उसके रंग को लेकर ताना मारते थे. मृतक महिला मूल रूप से कर्नाटक के बल्लारी की रहने वाली थी. मृतक पूजा अय्यानगौदर की शादी चार महीने पहले अमरेश नाम के व्यक्ति से हुई थी. वो शरणबसवेश्वर नगर, बेटगेरी-गडग का रहने वाला है.

इस पूरे मामले में जिले के एसपी निमागौड़ा ने बताया कि महिला को उसके सावले रंग को लेकर सास और जेठ ताना देते थे. इस कारण महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी. 15 अप्रैल को उसने अपने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी. इसके बाद शनिवार को उसके माता पिता ने शिकायत दर्ज कराई.

सास और जेठ को किया गया गिरफ्तार

जिले के एसपी के अनुसार, महिला के माता-पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को उसकी सास शशिकला और जेठ वीरनगौडा सावले रंग का ताना मारते थे और मानसिक रूप से परेशान करते थे. इसके बाद महिला के माता-पिता की शिकायत पर सास शशिकला और जेठ वीरनगौडा को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अपने साथ ले जाना चाहता था पति

जानकारी के अनुसार अमरेश एक निजी कंपनी में काम करता है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वो अपनी पत्नी को अपने साथ लेकर जाना चाहता था, लेकिन इससे पहले कि वो अपने पत्नी को साथ लेकर जा पाता उसकी पत्नी ने ये दुखद कदम उठा लिया.

Leave a Comment